Captain Abhimanyu

भाजपा प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु ने भरा नामांकन।

Politics

हरियाणा के पूर्व वित्तमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ने कैप्टन अभिमन्यु ने मंगलवार को एसडीएम कार्यालय में नारनौंद से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन करने से पूर्व अपने पैतृक गांव खांडा खेड़ी में परिवार के सदस्यों के साथ हवन यज्ञ कर मां परमेश्वरी देवी का आशीर्वाद लिया। कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि कार्यकर्ताओं व मतदाताओं का जोश इस बार नारनौंद में कमल खिलाएगा। अपने पहले कार्यकाल में नारनौंद का विकास किया तथा इस बार युवाओं के रोजगार पर फोकस रहेगा। युवाओं की उच्च शिक्षा और रोजगार के बेहतर अवसर देने का रोडमैप तैयार कर लिया गया है।