BJP Candidate

कुरुक्षेत्र के पिहोवा से भाजपा प्रत्याशी ने लौटाई टिकट।

Politics

पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह की जगह कवल सिंह अजराना को भाजपा ने बनाया था उम्मीदवार।
पार्टी में लोकल लेवल व प्रचार के दौरान विरोध के चलते चुनाव लड़ने से इंकार

पिहोवा से भाजपा प्रत्याशी कंवलजीत अजराना ने दुखी होकर चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया। कुरुक्षेत्र में अपने आवास पर पत्रकार वार्ता कर अजराना ने चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की। अजराना ने बताया कि टिकट मिलने से पहले सभी साथी टिकट लाने वाले साथी का साथ देने की बात कहते थे, लेकिन अब टिकट मिलने के बाद से उनके सिख समाज के लोग भी विरोध करने में लग गए। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में हुए सिख सम्मेलन में भी बड़ी-बड़ी बातें कही गई। अजराना ने कहा कि उन्होंने सिख समाज के लिए 30 साल दिए, लेकिन अब उनके सिख समाज के ही कुछ लोग उनको टिकट मिलने का विरोध कर रहे हैं। इसीलिए उन्होंने हाईकमान के सामने टिकट वापस करने की बात कही है।